Maha Shivratri पर राज्य के मौसम को लेकर बड़ी भविष्यवाणी

0
80

 महाशिवरात्रि पर राज्य और जयपुर के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने बड़ी भविष्यवाणी की है। विभाग ने कहा है कि 8 मार्च 2024, शुक्रवार को राज्य में मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा। आकाश में हल्के बादल छाए रह सकते हैं। ठंडी हवाएं भी चलने के आसार जताए जा रहे हैं, दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी।

देश में ऐसा रहेगा महाशिवरात्रि पर मौसम

भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में अगले दो से तीन दिन में मौसम बदल सकता है। पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 11 से 13 मार्च को भारी वर्षा और बर्फबारी हो सकती है जबकि मैदानी इलाकों में हल्की बारिश होने के पूरे आसार बने हुए हैं। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश सहित उत्तरी भारत के कई राज्यों में बारिश संभव है।

पूर्वोत्तम तथा मध्य भारत के राज्यों में होगी बारिश

पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल एवं पूर्वोत्तर राज्यों में भी मौसम थोड़ा बिगड़ सकता है। देश में नया पश्चिमी विक्षोभ बनने के चलते आने वाले दिनों में मौसम में भारी उठापटक देखने को मिल सकती है। देश के कुछ हिस्सों में शनिवार तक मौसम साफ रहेगा, इसके बाद वहां बारिश देखने को मिल सकती है। अधिक जानकारी के लिए भारतीय मौसम विभाग का यह वीडियो भी देख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here