जयपुर। राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को एक महत्वपूर्ण तोहफा दिया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में महिलाओं और बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और सशक्तिकरण के क्षेत्र में लगातार काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा एक से बढ़कर एक सौगातें दी जा रही हैं, ताकि सभी बालिकाओं के लिए शिक्षा के उत्तम अवसर सुलभ हों।
राजकीय शिक्षा संस्थानों में बालिकाओं के लिए शिक्षा और शिक्षण के बेहतर वातावरण को तैयार करना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए राजकीय शिक्षा संस्थानों में भवनों की मरम्मत, कक्षा-कक्ष निर्माण, बालिका टॉयलेट्स के निर्माण, छात्रावासों और आवासीय विद्यालयों में सुविधाओं के उन्नयन के लिए 250 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है।
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों की बालिकाओं को शिक्षा के लिए संबल प्रदान करना राज्य सरकार की मुख्य प्राथमिकता है। उन्हें उचित वातावरण और सुविधाएं प्रदान करवाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। इस संदर्भ में, राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले सभी छात्राओं को आगामी शैक्षणिक वर्ष से प्रति विद्यार्थी को एक हजार रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी। यह उन्हें स्कूल बैग, किताबें, यूनिफार्म आदि के लिए उपलब्ध होने में मदद करेगी। इस योजना से लगभग 70 लाख विद्यार्थियों को लाभ होगा।