Loksabha चुनाव से पहले BJP ने की 8 जिलों में सर्जरी, शेखावाटी और हाड़ौती में बड़ा बदलाव, देखें CP जोशी की नई टीम में कौन कौन

    0
    59

    जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव फतेह की तैयारी में जुटी है। इसी बीच प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने अपने जिला स्तरीय संगठन में बड़ा फेरबदल किया है। दो दिन पहले 34 जिलों में अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद अब 8 और जिलों के जिलाध्यक्ष बदल दिए गए हैं। इनमें शेखावाटी के झुंझुनूं और सीकर जिलाध्यक्ष भी शामिल है। वहीं हाड़ौती के तीनों जिलों में नेतृत्व बदल दिया गया है। यहां लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के करीबियों के साथ पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के समर्थक नेताओं को भी तरजीह दी गई है।

    प्रदेश कार्यालय का प्रभार मुकेश पारीक को सौंपा

    भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश कार्यालय का प्रभार मुकेश पारीक को दिया गया है। एक दिन पहले बुधवार को प्रदेश कार्यालय में विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद उन्होंने पदभार ग्रहण किया। इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक को माला पहनाकर स्वागत किया और पदभार ग्रहण कराया। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों ने मुकेश पारीक को शुभकामनाएं दीं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here