जयपुर के बाल सुधार गृह से 12 फरवरी को भागे तीन नाबालिगों को देर रात नेपाल बॉर्डर से पकड़ा गया। जांच में सामने आया था कि इन्होंने जयपुर से भागने के बाद रोहतक में एक व्यापारी की हत्या की थी। इसके बाद पुलिस लगातार इन्हें पकड़ने में लगी थी। देर रात जयपुर वैस्ट पुलिस को सूचना मिली की तीनों नाबालिग नेपाल भागने वाले हैं। मुजफ्फरनगर और रोहतक पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद तीनों नाबालिगों को नेपाल बॉर्डर से पकड़ लिया गया।

रोहतक के व्यापारी सचिन मुंजाल, जिसकी हत्या की गई।
इन तीनों को अब जल्द ही जयपुर लेकर आया जाएगा। दरअसल, रोहतक के लाखन माजरा में एक स्क्रैप व्यापारी सचिन मुंजाल की 2 मार्च को हत्या कर दी गई थी। जयपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि इस हत्या में तीनों नाबालिगों का हाथ है।
जयपुर पुलिस की जांच में सामने आया कि 12 फरवरी को लॉरेंस का गुर्गा जयपुर के बाल सुधार गृह से 22 नाबालिगों के साथ भाग गया था। इनमें से कुछ को पड़ लिया गया। वहीं, लॉरेंस के गुर्गे ने साथ में भागे तीन नाबालिगों की बाहर जाकर गैंगस्टर रोहित गोदारा से फोन पर बात करवाई। गैंगस्टर ने तीनों नाबालिगों को सचिन मुंजाल की हत्या का टास्क दिया था। हत्या के बाद ये तीनों नाबालिग अलग-अलग राज्यों में लगातार फरारी काट रहे थे।
डीसीपी वैस्ट अमित कुमार को देर रात इनके बारे में इनपुट मिला। उन्हें पता चला की नाबालिग नेपाल भागने वाले हैं। इस पर अमित कुमार ने इस की जानकारी रोहतक पुलिस को दी। इस पर रोहतक पुलिस ने मुजफ्फरनगर पुलिस के साथ मिलकर तीनों आरोपियों को नेपाल बोर्डर से पकड़ा है। जिन्हे रोहतक पुलिस लेकर जाएगी। इसके बाद जयपुर पुलिस इन तीनों आरोपियों को पूछताछ के लिए ला सकती हैं।